इन्दौर। आयुक्त आशीष सिंह द्वारा शहर की स्वच्छता को बनाए रखने के लिये लगातार शहर के विभिन्न स्थानो का लगातार निरीक्षण किया जाता है। इसी क्रम में निरीक्षण के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रो, झोन/वार्ड में सफाई व्यवस्था में लापरवाही करने, वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशो की अव्हेलना करने, कर्तव्य स्थल से बिना सुचना/समक्ष स्वीकृति के अनुपस्थित पाये जाने पर 36 अस्थाई कर्मचारियो को कार्य/हाजरी से मुक्त करते हुए, सेवा समाप्त कि गई तथा पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई।
विदित हो कि झोन 18 वार्ड 63 के निरीक्षण के दौरान वार्ड में प्रभारी दरोगा अस्थाई पवन बाली द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियो पर नियंत्रण नही रखने व कार्य में लापरवाही करने पर कार्य/हाजरी से मुक्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई।
वर्कशाॅप विभाग के अंतर्गत कार्यरत 01 अस्थाई कर्मचारी अंकित कौशल, झोन 17 में डोर टू डोर कचरा संग्रहण में संलग्न 01 अस्थाई वाहन चालक निर्मल पिता बिहारी लाल जारवाल अपने कर्तव्य स्थल से बिना सूचना व समक्ष स्वीकृति के अनुपस्थित पाये जाने पर उपरोक्त 02 अस्थाई कम्रचारियो को कार्य/हाजरी से मुक्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई। झोन 01 वार्ड 7 व 9 में कार्यरत 03 अस्थाई कर्मचारी श्रीमती शीला पति शंकर, मंशा पति मांगीलाल, अंजू पति बंटी द्वारा अपने कर्तव्य स्थल से बिना सूचना व समक्ष स्वीकृति के अनुपस्थित पाये जाने पर उपरोक्त 03 अस्थाई कम्रचारियो को कार्य/हाजरी से मुक्त करते हुए, पारिश्रमिक भुगतान पर रोक लगाई गई।