वर्ष 2020-21 में चना, मसूर एवं सरसों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन

बी विपणन वर्ष 2020-21 में चना, मसूर एवं सरसों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए प्रदेश में 28 फरवरी  तक पंजीयन किया जा रहा है। चना, मसूर एवं सरसों के समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए पंजीयन एवं सत्यापन की प्रक्रिया गेहूँ उपार्जन के लिए की जाने वाले प्रक्रिया के अनुसार ही की जा रही है। गेंहू पंजीयन बनाए गए केन्द्रों पर चना, मसूर एवं सरसों का पंजीयन किया जाएगा। सभी किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ लेने के लिए निर्धारित अवधि में अपना पंजीयन करायें।