गुलदस्‍ते अथवा प्‍लास्टिक का उपयोग ना करें – श्री राजे
गुलदस्‍ते अथवा प्‍लास्टिक का उपयोग ना करें – श्री राजे

 



नीमच | कलेक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह राजे ने निर्देश दिए है, कि जिला कार्यालयों में प्‍लास्टिक से बने हुए गुलदस्‍ते अथवा प्‍लास्टिक का उपयोग करते हुए फूलों के गुलदस्‍ते का उपयोग नहीं करें। जनसामान्‍य में भी प्‍लास्टिक के कम से कम उपयोग करने की जागरूकता लाये, जिससे पर्यावरण संरक्षण हो सके। कलेक्‍टर ने इस संबंध में 13 मार्च को जारी आदेश में कहा है, कि प्राय: देखने मे आया है, कि सामान्‍य भेंट के दौरान जिला अधिकारी बुकें, गुलदस्‍तें भेंट स्‍वरूप उपयोग करते है, गुलदस्‍तें में कृत्रिम प्‍लास्टिक का उपयोग किया जाता है, जो कि पर्यावरण की दृष्टि से हानिकारक है।