स्नेपडील की ठगी : ब्लू फ्लोवर बीज की जगह दिया भैसो के चारे का डिब्बा
इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन पौधे के बीजों को मंगाना ग्राहक को महंगा पड़ गया। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी स्नेपडील से कूरियर के माध्यम से भेजे गए पार्सल में ब्लू फ्लॉवर के बीज भेजे थे । ठगी के शिकार ग्राहक ने स्नेपडील के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे मुरैना जिले के जौरा निवासी दिनेश जैन पत्रकार ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी स्नेपडील ऑडर नम्बर 33550714370 दिनांक 03/12/2019 को" alt="" aria-hidden="true" /> ब्लू फ्लोवर के बीज मंगाए थे इससे पहले वह कई बार ओर जगह से बीज ऑनलाइन मगा चुका है।
करीब 4 महीने पहले 03/12/2019 को ब्लू ईवनिंग प्रिमरोज़ फ्लोवर के बीज पत्रकार ने स्नेपडील शॉपिंग कंपनी से ऑनलाइन आर्डर किए थे
चार महीने में खुली पोल
ग्राहक ने जो बीज ऑनलाइन मागये थे उन्हें गमलो में डाल कर 4 महीने तक पानी और खाद देने पर ब्लू हर्बल के फ्लोवर की जगह भैसो का चारा (लुसन) उग गया है
ठगी का शिकार होने पर कम्पनी को किया ट्वीट
दिनेश जैन ने स्नेपडील कंपनी के कस्टमर केयर सहित अन्य अधिकारियों से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। इस बीच कंपनी में ट्विटर के जरिए भी शिकायत की। कंपनी द्वारा उसे रकम वापस करने भरोसा दिया जाता रहा लेकिन ग्राहक का कहना है कि जो ऑडर दिया था वो बीज चाहिए पैसे नही ओर चार महीने तक जो बीजो की देखभाल की उस का क्या होगा