विधान सभा अध्यक्ष भी करते रहे इतंजार
विधान सभा अध्यक्ष भी करते रहे इतंजार


 


 


 भोपाल। सिंधिया समर्थक कांग्रेस विधायकों के भोपाल नहीं आने की सूचना पर विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति विधानसभा से रवाना।बोले 6 विधायकों को मिलने का समय था समय पर भी आए नहीं अगले दिन अगले विधायकों का समय था समय निकल गया अब मैं जा रहा हूं जो विधायक आज मिलने नहीं आ पाए उनके लिए अगली तिथि जल्द ही तय करूंगा।विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति का कहना है कि मैंने नियम प्रक्रिया के तहत छह विधायकों को नोटिस जारी किया था 3 घंटे सभी का इंतजार किया लेकिन कोई नहीं आया नियम प्रक्रिया के आधार पर उनसे बात करूंगा मैं नियमों में बैठा हुआ हूं इसलिए अब उन्हें अगली तारीख दी जाएगी कल अगले विधायकों को सुना जाएगा।